बिग बॉस 19 में तगड़ा झगड़ा: कुनिका सदानंद की बदजुबानी पर गौहर खान का गुस्सा, तान्या मित्तल के लिए लड़ी जंग!

admin
0

बिग बॉस 19 का तगड़ा ड्रामा: कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) की बदजुबानी पर भड़कीं गौहर खान (Gauahar Khan), तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के लिए उठाई आवाज और कहा- 'डबल स्टैंडर्ड की हद!'

भाई, क्या तमाशा है ये बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में! हर एपिसोड में ऐसा घमासान मच रहा है कि दर्शक स्क्रीन से चिपके रहते हैं। इस बार तो हद हो गई जब कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की मां पर इतना घटिया कमेंट कर दिया कि पूरा घर और बाहर की दुनिया उबल पड़ी। तान्या तो रो-रोकर बेहाल हो गईं, लेकिन कुनिका को जरा भी अफसोस नहीं! और ऊपर से बिग बॉस 7 (Bigg Boss 7) की विनर गौहर खान (Gauahar Khan) ने सोशल मीडिया पर ऐसी फटकार लगाई कि कुनिका की बोलती बंद हो गई। फैंस अब कह रहे हैं- 'ये तो दोहरे मापदंड की मिसाल है!'

कुनिका की जुबान फिसली या जानबूझकर की बदतमीजी?

नॉमिनेशन के वक्त कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) ने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की परवरिश पर सवाल उठाते हुए उनकी मां को घसीट लिया। वो बोलीं कुछ ऐसा जो नेशनल टीवी पर सुनकर किसी का भी खून खौल जाए। तान्या बेचारी बिलख-बिलख कर रोईं, घरवालों ने सांत्वना दी, लेकिन कुनिका अपनी जिद पर अड़ी रहीं- जैसे कुछ हुआ ही न हो! अब जनता पूछ रही है, 'कुनिका जी, जब आपके परिवार पर बात आती है तो आप आंसू बहाती हैं, लेकिन दूसरों की मां पर हमला करने में जरा भी नहीं हिचकतीं?' ये ड्रामा इतना बड़ा हो गया कि एक्स-कंटेस्टेंट्स भी कूद पड़े।
गौहर का गुस्सा फूटा, लगाई कुनिका को लताड़

गौहर खान (Gauahar Khan) तो हमेशा से ही शो में सही-गलत पर बेबाक बोलती आई हैं। इस बार भी उन्होंने चुप्पी नहीं साधी। अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) को आईना दिखाते हुए लिखा- 'खुद मां होने की दुहाई देना, बाहर की बात मत करो ये सब कहना और फिर खुद ही बड़ी आसानी से किसी की मां के बारे में कुछ कह देना, बेहद शॉकिंग है!' और आगे जोड़ा, 'बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में काफी डबल स्टैंडर्ड हैं। उम्मीद है कि 61 की उम्र में आप क्रिटिसिज्म के लिए एलिजिबल हैं। वो एक्स्पेक्ट करो, जो आप ऑफर कर सकते हैं, वरना ना करो।' गौहर का ये ट्वीट आग की तरह वायरल हो रहा है- कुछ फैंस तालियां पीट रहे हैं, तो कुछ कुनिका की तरफदारी में उतर आए। लेकिन सच तो ये है कि गौहर ने वो कहा जो हर कोई सोच रहा था!


तान्या को मिला पब्लिक का साथ, कुनिका पर बरसे तीर

इस पूरे हंगामे के बाद तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। लोग कह रहे हैं कि कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) का ये दोहरा चरित्र बर्दाश्त नहीं। 'जब खुद पर बन आए तो रोना-धोना, लेकिन दूसरों पर वार करने में मजा आता है?' सोशल मीडिया पर हैशटैग #SupportTanya और #KunickaaDoubleStandards ट्रेंड कर रहे हैं। घर के अंदर भी माहौल गरमाया हुआ है- क्या कुनिका अब माफी मांगेंगी या गेम में और ट्विस्ट लाएंगी? फैंस की नजरें टिकी हैं अगले एपिसोड पर!

गौहर का फैमिली कनेक्शन और उनकी बहादुरी

वैसे, गौहर खान (Gauahar Khan) का बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से स्पेशल रिश्ता है। उनके जेठ आवेज दरबार (Awez Darbar) और होने वाली जेठानी नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) इस सीजन में कंटेस्टेंट हैं, इसलिए वो हर डिटेल पर नजर रखती हैं। फैमिली इन्वॉल्व होने के बावजूद गौहर ने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के हक में आवाज उठाई- ये उनकी हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी! अब सवाल ये है कि गौहर की ये ललकार कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) पर क्या असर डालेगी? क्या वो अपना गेम चेंज करेंगी या और ज्यादा आग लगाएंगी? बिग बॉस का ये सीजन तो बस शुरू हुआ है, आगे क्या-क्या होगा, वही जाने!

Searches : gauahar khan bigg boss 19, kunickaa sadanand controversy, tanya mittal bigg boss 19, gauahar khan tweet kunickaa, bigg boss 19 drama, tanya mittal support, kunickaa sadanand double standards, bigg boss 19 nomination task, gauahar khan tanya mittal, bigg boss 19 controversy, गौहर खान बिग बॉस 19, कुनिका सदानंद विवाद, तान्या मित्तल बिग बॉस 19, गौहर खान ट्वीट कुनिका, बिग बॉस 19 ड्रामा, तान्या मित्तल सपोर्ट, कुनिका सदानंद दोहरा रवैया, बिग बॉस 19 नॉमिनेशन टास्क, गौहर खान तान्या मित्तल, बिग बॉस 19 विवाद

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!